Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। नारायण विहार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गत चार दिनों पहले हुए सिक्योरिटी गार्ड भूप सिंह की हत्या का खुलासा करते हुए हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी सहित उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि अवैध संबंधों के चलते पत्नी आशा और उसके प्रेमी योगेश शर्मा ने मिलकर भूप सिंह की हत्या की योजना बनाई और फिर सिर पर गैस सिलेंडर के पाइप से किया वार और गला दबाकर हत्या की थी। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) राजर्षि राज ने बताया कि ने बताया कि नारायण विहार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भूप सिंह की हत्या करने वाली उसकी पत्नी आशा और उसके प्रेमी योगेश शर्मा को गिरफ्तार किया गया है।
डीसीपी राज ऋषि राज ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक भूप सिंह अपनी पत्नी आशा और योगेश शर्मा के अवैध संबंधों के बीच रोड़ा बन रहा था। आरोपित महिला आशा अपने गांव में रह रही थी,लेकिन उसका प्रेमी योगेश उसे बार-बार जयपुर बुला रहा था। पति भूप सिंह के आपत्ति जताने के कारण आशा ने जयपुर आने से इनकार कर दिया था। इसके बाद पत्नी आशा और प्रेमी योगेश ने मिलकर भूप सिंह की हत्या की साजिश रची। साजिश के तहत योगेश ने पहले भूप सिंह के सिर पर गैस सिलेंडर के पाइप से वार किया। जब उन्हें लगा कि भूप सिंह मरा नहीं है तो उन्होंने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी मानसरोवर) आदित्य काकडे ने बताया कि मृतक भूप सिंह नारायण विहार स्थित एक कारखाने में गार्ड की नौकरी करता था। उसकी पत्नी आशा अपने गांव में रह रही थी। उसका प्रेमी योगेश उसे बार—बार जयपुर बुला रहा था। लेकिन पति भूप सिंह के आपत्ति जताने के कारण आशा ने जयपुर आने से मना कर दिया था। इसके बाद प्रेमी योगेश और पत्नी आशा ने मिलकर भूप सिंह को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
थानाधिकारी गुंजन सोनी ने बताया कि हत्या के बाद आरोपित प्रेमी योगेश शर्मा तीन दिनों तक पुलिस को गुमराह करता रहा और मनगढ़ंत कहानियां बनाता रहा। उसने भूप सिंह के भाई और परिवार पर संपत्ति विवाद के चलते हत्या का शक जताया था। हालांकि पारंपरिक पुलिसिंग और तीन दिनों की कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने हत्या करना स्वीकार किया।
गौरतलब है कि मृतक भूप सिंह जाटव (37) निवासी भरतपुर हाल नारायण विहार में वेस्टन हाइट्स बिल्डिंग के पास किराए से रहता था और घर के पास ही स्थित गाड़ियों के एक कारखाने पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। उसकी लाश कारखाने के पास पड़ी मिली थी। पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए थे और उसके गले पर चोट के निशान मिले थे। इस पर पुलिस ने हत्या की आशंका चलते कडी से कडी जोडते हुए कई लोगों से पूछताछ के करने के बाद आरोपियों को चिन्हित किया और धर —दबोचा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश