विंध्य धाम में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि : डीएम
- जिलाधिकारी का विंध्यधाम दौरा मीरजापुर, 26 नवंबर (हि.स.)। श्रद्धा और सुरक्षा-दोनों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार बुधवार को विन्ध्याचल पहुंचे, जहां उन्होंने मां विन्ध्यवासिनी देवी मंदिर परिसर का बारीकी से निरीक्षण किय
विन्ध्यवासिनी देवी मंदिर परिसर का बारीकी से निरीक्षण करते डीएम पवन कुमार गंगवार


- जिलाधिकारी का विंध्यधाम दौरा

मीरजापुर, 26 नवंबर (हि.स.)। श्रद्धा और सुरक्षा-दोनों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार बुधवार को विन्ध्याचल पहुंचे, जहां उन्होंने मां विन्ध्यवासिनी देवी मंदिर परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने पुराने वीआईपी मार्ग से लेकर पक्का घाट, परिक्रमा पथ, न्यू वीआईपी मुख्य गेट और कोतवाली मार्ग स्थित प्रवेश द्वार तक पूरे क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौजूद पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा प्रबंधन की विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

त्योहारी सीजन और बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि धाम की सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह और डिप्टी कलेक्टर संजीव यादव भी मौजूद रहे। प्रशासन का यह कदम श्रद्धालुओं में सुरक्षा की भावना को और मजबूत करता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा