पांच साल से फरार 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण,26 नवंबर (हि.स.)।जितना थाना की पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने संयुक्त छापमारी कर 10 हजार रुपये के इनामी अपराधी राजकुमार उर्फ राजा कुमार पिता मुन्ना पासवान को उसके घर से गिरफ्तार किया है। यह अपराधी पिछले पांच साल से फर
पुलिस गिरफ्त में बदमाश राजा


पूर्वी चंपारण,26 नवंबर (हि.स.)।जितना थाना की पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने संयुक्त छापमारी कर 10 हजार रुपये के इनामी अपराधी राजकुमार उर्फ राजा कुमार पिता मुन्ना पासवान को उसके घर से गिरफ्तार किया है। यह अपराधी पिछले पांच साल से फरार चल रहा था। उसकी पहचान बंजरिया थाना क्षेत्र के दरोगा टोला निवासी के रूप में हुई है।

राजकुमार उर्फ राजा कुमार वर्ष 2020 में बनकटवा में हुए एक लूटकांड का मुख्य आरोपी है। इस घटना के बाद से ही वह जीतना पुलिस से बच रहा था और लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था।एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि इनामी अपराधी अपने घर दरोगा टोला जा रहा है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जीतना थाना के पुलिस एवं एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

जीतना थाना प्रभारी रजनी कुमारी ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि राजकुमार उर्फ राजा कुमार का आपराधिक रिकॉर्ड है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार