Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। खरीफ वर्ष 2025-26 के मूंग, मूंगफली, उड़द एवं सोयाबीन की खरीद गत 24 नवंबर से सुचारू रूप से जारी है। इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया ई-मित्र के माध्यम से 18 अक्टूबर से प्रारम्भ हुई है।
क्षेत्रीय अधिकारी सुलक्षणा ढेबाना ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा एफएक्यू मानकों के अनुरूप मूंग का समर्थन मूल्य 8768 रुपये प्रति क्विंटल, उड़द 7800 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली 7263 रुपये प्रति क्विंटल तथा सोयाबीन (पीली)का 5328 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। खरीद से संबंधित किसी भी समस्या के निवारण हेतु टोल-फ्री नंबर 1800-180-6001 उपलब्ध है।
उन्होंने पंजीकृत किसानों से आग्रह किया कि वे अपनी एफएक्यू मानकों के अनुरूप उपज को मोबाइल पर प्राप्त संदेश के अनुसार निर्धारित तिथि पर या अधिकतम 10 दिनों के भीतर संबंधित क्रय केंद्र पर लाकर तुलाई करवाएं ताकि उनकी उपज का भुगतान समय पर सुनिश्चित किया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप