पर्यटन मंत्री ने राज्य संग्रहालय में छात्र-छात्राओं को वितरित किए पुरस्कार
लखनऊ, 26 नवम्बर (हि.स.)। विश्व धरोहर सप्ताह के दौरान आयोजित की गयी विभिन्न गतिविधियों के विजयी प्रतिभागियों को उ0प्र0 के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने पुरस्कार वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
पुरस्कार वितरित करते मंत्री जयवीर सिंह


लखनऊ, 26 नवम्बर (हि.स.)। विश्व धरोहर सप्ताह के दौरान आयोजित की गयी विभिन्न गतिविधियों के विजयी प्रतिभागियों को उ0प्र0 के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने पुरस्कार वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर जयवीर सिंह ने कहा कि युवा पीढ़ी को विश्व धरोहरों को संरक्षित करने के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने की जरूरत है। हमारी विरासत आने वाली पीढ़ियों को युगों-युगों तक मागदर्शन देते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य संग्रहालय में संरक्षित बहुमूल्य कृतियां दर्शकों को हमारे अतीत का स्मरण कराती हैं। उनके द्वारा प्रतिभागियों द्वारा बनायी गयी कृतियों का अवलोकन करते समय सराहना की गयी। उन्होंने संविधान दिवस के पावन अवसर पर संग्रहालय में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों एवं संग्रहालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलायी। तत्पश्चात् डा0 सृष्टि धवन, निदेशक, उ0प्र0 संग्रहालय निदेशालय, लखनऊ ने विश्व धरोहर सप्ताह के अवसर पर कराये गये कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन