Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


--वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी कार्यक्रम में पेजेंट शो का किया उद्घाटन
लखनऊ, 26 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को राजधानी लखनऊ में चल रहे 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी कार्यक्रम में पेजेंट शो का उद्घाटन किया। उनके आगमन पर स्काउट–गाइड के बच्चों ने पारम्परिक स्काउट सलामी, ध्वज सम्मान, गाइड क्लैप और पुष्प भेंट के साथ अत्यंत अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण स्वागत किया। स्वागत दल ने मंत्री को सम्मानपूर्वक मुख्य मंच तक एस्कॉर्ट किया, जिसके बाद कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ हुआ।
उद्घाटन के उपरांत मंत्री ने देश के विभिन्न राज्यों तथा सांस्कृतिक इकाइयों द्वारा प्रस्तुत चलित झांकियों, लोकनृत्यों, पारम्परिक वेशभूषाओं, संगीत प्रस्तुतियों और थीम-आधारित कार्यक्रमों का विस्तृत अवलोकन किया। इस वर्ष पेजेंट शो विशेष रूप से आकर्षक रहा, जिसमें उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक गौरव और स्वतंत्रता आंदोलन की प्रमुख घटनाओं - जैसे काकोरी कांड, चौरी-चौरा कांड को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया गया। साथ ही महाकुम्भ की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक छटा और समस्त प्रदेशों की सांस्कृतिक झांकियों ने पूरे कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। प्रतिभागियों ने अपने-अपने प्रदेश की कला, परम्परा और सांस्कृतिक विशेषताओं को अत्यंत अनुशासित, सजीव और मनोहारी रूप में प्रस्तुत किया, जिससे उपस्थित दर्शक भारत की विविधता का एक ही मंच पर अनुभव कर सकें।
मंत्री सुरेश खन्ना ने पेजेंट शो में स्काउट–गाइड की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि स्काउट–गाइड ने भारत की संस्कृति, स्वतंत्रता संग्राम और आध्यात्मिक परम्पराओं को जिस सौंदर्य, अनुशासन और सजीवता के साथ प्रस्तुत किया है, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने बच्चों के उत्साह और मंचीय क्षमता को राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक बताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। मंच पर उपस्थित डॉ. महेन्द्र सिंह और डॉ. प्रभात कुमार ने मंत्री का स्वागत किया और कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताओं से अवगत कराया।
समापन के अवसर पर मंत्री सुरेश खन्ना को 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी का पवित्र शुभंकर शार्दू सम्मान स्वरूप भेंट किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह, प्रादेशिक मुख्य आयुक्त डॉ. प्रभात कुमार, स्टेट कमिश्नर स्काउट डॉ. राजेश मिश्रा, स्टेट कमिश्नर गाइड डॉ. ललिता प्रदीप, वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ. वंदना तिवारी, हेडक्वार्टर कमिश्नर इन्फ्रादेवेंद्र बलियान तथा संयुक्त सचिव देवकी शॉभित उपस्थित रहे।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा