Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

—पंच समूहों में प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार के मुखौटे बनाए
वाराणसी,26 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में आयोजित होने वाले काशी तमिल संगमम के चौथे संस्करण के प्रति जन जागरूकता के लिए लगातार अभियान चल रहा है। इस अभियान में बुधवार को नमोघाट पर पूर्वांह दस बजे से शाम पांच बजे के बीच दृष्य कला प्री इवेंट एक्टिविटी के तहत इंस्टॉलेशन प्रतियोगिता कराई कई। शिक्षा मंत्रालय,भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान, मद्रास और आईआईटी बीएचयू के संयुक्त तत्वावधान में हुई प्रतियोगिता में 70 से अधिक विद्यार्थियों ने भागीदारी की।
पांच समूहों में प्रतिभागियों ने महादेव,फाइव स्टार,पंचभौतिकी,टीम 4.0 और सैवन स्पार्क ने विभिन्न तरह के मुखौटे बनाये। जो उत्तर और दक्षिण भारत के सांस्कृतिक अंतर को एकजुट करता है। इस प्रतियोगिता का थीम ‘अनेकता में एकता’ रही। यह थीम काशी तमिल संगमम का मुख्य थीम है, जो 2 दिसंबर से 15 दिसंबर 2025 के बीच नौ घाटों पर आयोजित होगी। इसके प्री इवेंट सेलिब्रेशन के तहट कराई गई इस इंस्टॉलेशन प्रतियोगता में दृश्यकला संकाय बीएचयू, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, धीरेन्द्र महिला पीजी कॉलेज, जीवनदीप पी.जी. काॅलेज के छात्र एवं छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बीएचयू माॅसिकी क्लब के छात्रों ने भक्ति संगीत के माध्यम से समा बांधा। कार्यक्रम के नोडल अफसर प्रो. अंचल श्रिवास्तव, संयोजक प्रोफेसर मनीष अरोड़ा ने बताया कि जागरूकता अभियान में 27 नवम्बर गुरूवार को फेस पेंटिग प्रतियोगिता आई.पी. माॅल एवं जे.एच.वी. माॅल वाराणसी में दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी