Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हजारीबाग, 26 नवंबर (हि.स.)। बरही थाना क्षेत्र में 16 नवंबर को जय माता दी ज्वेलर्स के पास हुई बैग लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में शामिल एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने दो अपाचे बाइक बरामद की हैं। गिरफ्तार अपराधी पर बिहार और झारखंड के कई थानों में गंभीर मामले दर्ज हैं।
बरही के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) रजत कुमार ने बुधवार को प्रेसवार्ता में बताया कि घटना के दिन सुबह अपराधियों ने ज्वेलर्स दुकान के मालिक का बैग छीनकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी की।
एसडीपीओ ने बताया कि 25 नवंबर को सूचना मिली कि घटना में शामिल अपराधी बाइक बेचने की कोशिश में हैं। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और घटनास्थल में उपयोग की गई दो अपाचे बाइक जब्त की गईं। पूछताछ में आरोपी ने लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
गिरफ्तार युवक की पहचान टोलु उर्फ अभिषेक सिंह (20), निवासी गया (बिहार) के रूप में हुई है। उसके खिलाफ गया, हटरगंज, सिमरिया और चौपारण समेत कई थानों में लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट सहित एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस अब इस गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार