Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अनंतनाग, 26 नवंबर (हि.स.)। नशे के खतरे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में अनंतनाग में पुलिस ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित सामान बरामद किया और पहलगाम पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में नशीली दवाओं की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया।
एक प्रवक्ता ने कहा कि पहलगाम पुलिस स्टेशन की पुलिस पार्टी जो गांव आवूरा में जनगणना ड्यूटी के लिए तैनात थी, एक डिपार्टमेंटल टाटा सूमो में आवूरा नाला की ओर जा रही थी जब उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति को कई बोरियों से भरी लोहे की बनी सिंगल-टायर वाली ठेले को धक्का देते हुए देखा। पुलिस की गाड़ी को देखते ही अनजान आदमी ने ठेले को छोड़ दिया और पास के जंगल वाले इलाके में भाग गया।
पुलिस टीम ने तुरंत छोड़ी हुई ठेले को अपने कब्जे में ले लिया और बोरियों की जांच की। जांच के दौरान बोरियों में आधी सूखी भांग की पत्तियां मिलीं जिनका कुल वजन 24.50 किलोग्राम था।
इस संबंध में पहलगाम पुलिस स्टेशन में संबंधित धाराओं के तहत एफआई नंबर 76/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू की गई है। जांच के दौरान आरोपी की पहचान गुलाम नबी खटाना पुत्र अब्दुल रशीद निवासी नाला अवूरा के रूप में हुई जो अभी फरार है। आरोपी को पकड़ने की कोशिशें जारी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता