पुलिस ने घर से बिछड़े दो मासूम बच्चों व नाराज होकर निकली किशोरी को ढूढ़कर परिजनों को सोंपा
हरिद्वार, 26 नवंबर (हि.स.)।कोतवाली गंगनहर पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में जहां घर से नाराज होकर निकली एक किशोरी को ढूंढ कर परिजनों के सुपुर्द किया, वहीं घर से भटक गए दो मासूम बच्चों को ढूंढ कर परिजनों को सौंपा। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया
बच्चों को परिजनों को सौंपते हुए


किशोरी को परिजनों को सौंपते


हरिद्वार, 26 नवंबर (हि.स.)।कोतवाली गंगनहर पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में जहां घर से नाराज होकर निकली एक किशोरी को ढूंढ कर परिजनों के सुपुर्द किया, वहीं घर से भटक गए दो मासूम बच्चों को ढूंढ कर परिजनों को सौंपा।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि सुनहरा निवासी व्यक्ति ने कोतवाली गंगनहर पर सूचना दी कि उनकी पुत्री घर से नाराज होकर कहीं चली गई है और काफी तलाश करने के पश्चात भी नहीं मिली है। सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर द्वारा गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद लेते हुए चंद घंटे में ही किशोरी को रेलवे स्टेशन से बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

दूसरी ओर घर से भटके हुए दो बच्चों को सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली गंगनहर पर लाया गया। दोनों बच्चे अपना नाम बताने में तो सक्षम थे किंतु निवास स्थान के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे पा रहे थे। कोतवाली गंगनहर पुलिस के अथक प्रयास से दोनों बच्चों के माता-पिता के संबंध में जानकारी कर उनसे संपर्क किया गया और उनको थाने पर बुलाकर बच्चों को सकुशल सुपुर्द किया गया। सौंपे गए बच्चों में कारव पुत्र दीपक निवासी पूर्वी अंबर तालाब उम्र 4 वर्ष, एवं तनिष्क पुत्री नीतू निवासी पूर्वी अंबर तालाब उम्र 4 वर्ष शामिल हैं। परिजनों ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए उनका आभार जताया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला