Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सोनीपत, 26 नवंबर (हि.स.)। सोनीपत
में फर्जी बैंक अधिकारी बनकर एक पेंशनधारी से दो लाख रुपए की साइबर ठगी की है। पीड़ित
सेक्टर-15 निवासी भीम सैन ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक अज्ञात कॉल आई। कॉल करने वाले
ने खुद को पंजाब नेशनल बैंक का अधिकारी बताया कि पेंशन का सालाना जीवित प्रमाण पत्र
अपडेट करना है, जिससे उन्हें बैंक शाखा न जाना पड़े। भरोसा दिलाकर कॉल करने वाले ने
आधार नंबर, पैन नंबर, बैंक खाता विवरण, कार्ड की जानकारी, पीपीओ नंबर और ओटीपी तक हासिल
कर लिया।
ओटीपी
मिलते ही साइबर ठग ने लगातार पांच लेनदेन कर कुल दो लाख रुपए निकाल लिए। इसमें तीन
बार पचास-पचास हजार और दो बार पच्चीस-पच्चीस हजार रुपए की निकासी शामिल रही। मोबाइल
पर राशि कटने के संदेश देखते ही भीम सैन को धोखाधड़ी का पता चला। इसके
बाद वे साइबर अपराध थाना सोनीपत पहुंचे और विस्तृत शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की
मांग की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच
शुरू कर दी है।
पीड़ित
ने अपनी शिकायत में स्पष्ट किया कि फर्जी वेबसाइट और फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से
अलग-अलग खातों में राशि ट्रांसफर की गई है। उन्होंने मांग की है कि आरोपियों के विरुद्ध
सख्त कार्रवाई की जाए और उनकी ठगी गई राशि उन्हें वापस दिलाई जाए। पुलिस ने पीड़ित
द्वारा उपलब्ध कराए बैंक विवरण और प्रमाणों के आधार पर साइबर ठगों की पहचान के लिए
जांच तेज कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना