Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


सारण, 26 नवंबर (हि.स.)। हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के आउटडोर खेल कार्यक्रम के तहत बुधवार को आयोजित प्रमंडलीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पटना प्रमंडल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सारण प्रमंडल को सीधे सेटों में पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। खिलाड़ियों ने खेल भावना और कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे दर्शक रोमांचित हो उठे।
फाइनल मुकाबला अत्यंत रोमांचक रहा। पटना की टीम ने अपने अनुभव और तालमेल का प्रदर्शन करते हुए सारण प्रमंडल को 25-23, 27-29 के स्कोर से शिकस्त दी। मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला, खासकर दूसरे सेट में, जो 27-29 के स्कोर तक गया, लेकिन पटना के खिलाड़ियों ने दबाव को झेलते हुए जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के समापन समारोह में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी, BPRO राजीव मिश्रा, बिहार वॉलीबॉल संघ के संयुक्त सचिव सह पटना जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव सुनील सिंह एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता संयोजक किशोर कुणाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के सफल संचालन में संजय कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, अवधेश प्रसाद, सुनील कुमार, सुजीत कुमार, यशपाल सिंह, पंकज कश्यप, प्रमोद कुमार, रामकृष्ण कुमार, नीरज तिवारी, नीलिमा सिंह, शिवानी सिंह, गौरीशंकर जी, रूपनारायण, अमरेंद्र मिल्टन, मधुसूदन कुमार, खुर्शीद आलम, अकमल यज़दानी सहित अन्य तकनीकी पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। प्रतियोगिता का सम्पूर्ण संचालन सोनपुर मेला वॉलीबॉल संयोजक किशोर कुणाल ने किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार