Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अजमेर, 26 नवम्बर (हि.स.)। अजमेर मंडल पर सभी स्टेशनों पर रेल यात्रियों की सुविधा की कड़ी में सात और स्टेशनों पर एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली स्थापित की गई है। अजमेर मंडल के जावर, जयसमंद, सेमारी, रिखबदेव, बिच्छीवाड़ा, सेन्दड़ा एवं स्वरूपगंज स्टेशनों पर वरिष्ठ मंडल सिगनल व दूरसंचार इंजीनियर राम अवतार मीना के निर्देशन में एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली स्थापित कर दी गई है।
मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने इन स्टेशनों पर एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली की स्थापना पर कहा कि इससे यात्रियों को अपनी ट्रेन और कोच तक पहुंचने में आसानी होगी और ट्रेन से संबंधित अन्य सूचनाएँ भी आसानी से प्राप्त हो सकेंगी। इस यात्री सुविधा प्रणाली का संस्थापन नियत समय से पूर्व करवाते हुए यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान की गयी है। इस सुविधा के पश्चात सभी यात्रियों को इन स्टेशनों पर कोच पोजिशन, ट्रेनों की आवागमन की पूर्ण सूचना विजुअल रूप से प्राप्त होगी। इस प्रणाली की लागत लगभग 3 करोड़ 60 लाख रुपये है। इस एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली (इंटीग्रेटेड पैसेंजर इनफॉरमेशन सिस्टम) में कोच गाइडेंस सिस्टम, सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, एट ए ग्लांस डिस्प्ले बोर्ड और ऑटो अनाउंसमेंट सिस्टम शामिल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष