पैसेंजर ट्रेन एक सप्ताह के लिए किरंदूल नहीं जायेगी
जगदलपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। बस्तर क्षेत्र में रेल यात्रियों को एक बार फिर झटका लगा है। सुरक्षा कार्यों के चलते कोरापुट-दंतेवाड़ा खंड के बीच चलने वाली महत्वपूर्ण पैसेंजर ट्रेन को आज बुधवार से एक सप्ताह के लिए किरंदूल तक नहीं चलाने का फैसला लिया गया।
पैसेंजर ट्रेन एक सप्ताह के लिए किरंदूल नही जायेगी


जगदलपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। बस्तर क्षेत्र में रेल यात्रियों को एक बार फिर झटका लगा है। सुरक्षा कार्यों के चलते कोरापुट-दंतेवाड़ा खंड के बीच चलने वाली महत्वपूर्ण पैसेंजर ट्रेन को आज बुधवार से एक सप्ताह के लिए किरंदूल तक नहीं चलाने का फैसला लिया गया। पूर्वी तटीय रेलवे ने इस फैसले को सुरक्षा कारणों से जोड़ते हुए यात्रियों से असुविधा लिए खेद जताया हैं। पहले ही दंतेवाड़ा तक सीमित चल रही इस ट्रेन को अब किरंदूल तक एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है, जिससे स्थानीय यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था की तलाश करनी पड़ रही है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार कोरापुट और दंतेवाड़ा के बीच चल रहे सुरक्षा संबंधी कार्यों के कारण ट्रेन सेवाओं में बदलाव किया गया है। इन कार्यों का उद्देश्य पटरियों की मजबूती और यात्रा सुरक्षा सुनिश्चित करना है, लेकिन इससे बस्तर के दूरदराज इलाकों में आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे