Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पानीपत, 26 नवंबर (हि.स.)। पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में भारत का 76वां संविधान दिवस गरिमा, सम्मान और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में एम. एल. डहरिया, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख ने विश्व के सबसे विस्तृत, लिखित और प्रगतिशील भारतीय संविधान की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह देश का सर्वोच्च कानून है, जो न केवल राष्ट्र के लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत करता है, बल्कि प्रत्येक नागरिक के अधिकारों, स्वतंत्रता और समानता की रक्षा भी सुनिश्चित करता है।
उन्होंने संविधान निर्माण में डॉ. भीमराव अंबेडकर के ऐतिहासिक और अतुलनीय योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि बाबा साहेब की दृष्टि और विचार आज भी भारत के विकास, सामाजिक न्याय और प्रगति के पथ को दिशा प्रदान करते हैं। उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों का पालन करना भी प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से ईमानदारी, निष्ठा, अनुशासन और समर्पण की भावना के साथ राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आग्रह किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने संविधान के प्रति पुनः अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। अंत में सभी ने संविधान के प्रति विश्ववास सच्ची निष्ठा के साथ शपथ ली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा