दिल्ली में कमला पसंद कंपनी के मालिक की बहू ने की खुदकुशी
नई दिल्ली, 26 नवंबर (हि.स.)। पान मसला कंपनी कमला पसंद और राजश्री के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ति चौरसिया ने दिल्ली के वसंत विहार स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि 40 वर्षीय दीप्ति अपने घर में मृत पायी
दिल्ली में कमला पसंद कंपनी के मालिक की बहू ने की खुदकुशी


नई दिल्ली, 26 नवंबर (हि.स.)। पान मसला कंपनी कमला पसंद और राजश्री के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ति चौरसिया ने दिल्ली के वसंत विहार स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि 40 वर्षीय दीप्ति अपने घर में मृत पायी गयी थीं। दीप्ति का शव उनके कक्ष में पंखे से लटका हुआ मिला था। प्रथमदृष्टया यह पारिवारिक समस्या के चलते आत्महत्या का मामला हो सकता है। सफदरजंग अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद आज दीप्ति का अंतिम संस्कार किया गया।

दीप्ति का कमल किशोर के बेटे अर्पित से 2010 में विवाह हुआ था। कमल किशोर के वकील राजेंद्र सिंह के मुताबिक दीप्ति ने अवसाद और घबराहट के चलते आत्महत्या की है। दो परिवारों के बीच में किसी तरह का कोई विवाद नहीं था।

दूसरी ओर दीप्ति के भाई ऋषभ ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन के साथ अर्पित और उसकी मां मारपीट करती थी। अर्पित का अवैध संबंध भी था और उससे एक बेटी भी है। उनकी बहन अक्सर फोन कर अपने साथ हो रहे प्रताड़ना की बातें कहती थी। उन्होंने कहा कि वे नहीं जानते कि बहन की हत्या हुई है या उन्होंने आत्महत्या की है। वे सिर्फ न्याय चाहते हैं।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा