फरीदाबाद घटना के बाद पलवल पुलिस ने चलाया सर्च अभियान
किरायेदारों व घरेलू नौकरों का अनिवार्य सत्यापन, सूची न देने पर होगी कार्रवाई
जिला पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला


पलवल, 26 नवंबर (हि.स.)। फरीदाबाद में विस्फोटक बरामदगी कांड के बाद पलवल पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने जिले में किरायेदारों और घरेलू नौकरों के सत्यापन अभियान को तेज करने के निर्देश जारी किए हैं। एसपी ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जिन मकान मालिकों ने अपने किरायेदारों व नौकरों का पुलिस सत्यापन नहीं कराया, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एसपी सिंगला ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद विस्फोटक कांड में शामिल सभी आरोपी किराए के मकानों में रह रहे थे। ऐसे में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने और अपराधियों को छिपने का मौका न देने के लिए सत्यापन बेहद जरूरी है। सत्यापन से यह भी पता चलता है कि कोई व्यक्ति किसी आपराधिक मामले में तो शामिल नहीं है।

एसपी ने जिले के सभी पार्षदों और ग्राम सरपंचों से अपील की है कि वे अपने-अपने वार्डों और गांवों में रह रहे स्थानीय व बाहरी राज्यों के किरायेदारों की सूची पुलिस को उपलब्ध कराएं, ताकि समय पर उनका सत्यापन हो सके। साथ ही, जिले के व्यापारिक प्रतिष्ठानों, औद्योगिक इकाइयों, ढाबों, रेस्टोरेंटों और ठेकेदारों को भी अपने बाहरी राज्यों के कर्मचारियों व मजदूरों का सत्यापन करवाना अनिवार्य किया गया है।

पुलिस का कहना है कि सत्यापन प्रक्रिया से अपराधियों की पहचान आसान होती है और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सकता है। सत्यापन न होने पर कई बार गंभीर घटनाएं सामने आ जाती हैं, जबकि सत्यापन से अपराधी पकड़े जाने के डर से अपराध करने से बचते हैं। पुलिस का सत्यापन अभियान पूरे जिले में जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग