बलौदाबाजार : अवैध धान खपाने की मंशा रखने वाले दो कारोबारियों से 164 कट्टा धान जब्त
बलौदाबाजार, 26 नवंबर (हि.स.)। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार संयुक्त जांच दल के माध्यम से धान खरीद केंद्रों में अवैध धान खपाने की मंशा रखने वाले कारोबारियों पर मंडी अधिनियम 1972 के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को लगभग
बलौदाबाजार : अवैध धान खपाने की मंशा रखने वाले दो कारोबारियों से 164 कट्टा धान जब्त


बलौदाबाजार, 26 नवंबर (हि.स.)। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार संयुक्त जांच दल के माध्यम से धान खरीद केंद्रों में अवैध धान खपाने की मंशा रखने वाले कारोबारियों पर मंडी अधिनियम 1972 के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को लगभग 164 कट्टा धान जब्त किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को संयुक्त जांच दल के द्वारा केशरवानी अनाज भंडार पटपर भाटापारा 28.8 क्विंटल एवं अमितेश शर्मा बोडतरा से 36.8 क्विंटल कुल 65.6 क्विंटल (164 कट्टा) अवैध धान जब्त किया गया। उक्त कार्यवाही राजस्व, खाद्य विभाग एवं मंडी समिति के संयुक्त जांच दल द्वारा किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर