सीएसजेएमयू : विषम सेमेस्टर परीक्षा के दूसरे दिन चार हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने दी परीक्षा
-उड़ाका दल ने नौ विद्यार्थियों को अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़ा, 40 से अधिक बच्चे हुए अनुपस्थित
सीएसजेएमयू में विषम सेमेस्टर की कैंपस परीक्षा शुरू,आठ हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग


कानपुर, 26 नवंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कैंपस में विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 25 नवंबर से शुरू हुई हैं । परीक्षा के दूसरे दिन पहली पाली में तीसरे सेमेस्टर के 94 पेपर की परीक्षा आयोजित की गई है। यह जानकारी बुधवार को विश्वविद्यालय कैंपस के परीक्षा नियंत्रक डॉ. बी पी सिंह ने दी।

विश्वविद्यालय कैंपस के परीक्षा नियंत्रक डॉ. बी पी सिंह ने बताया कि जिसमें कैंपस के 4327 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी,वहीं दूसरी पाली में सातवें सेमेस्टर के नौ विषयों के पेपर की परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें 657 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। कुल 40 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कारणों से परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा के दूसरे दिन उड़ाका दल ने विभिन्न विभागों के नौ विद्यार्थियों को अनुचित साधन करते पकड़ा।

विश्वविद्यालय कैंपस के परीक्षा नियंत्रक डॉ. बी पी सिंह ने बताया कि दूसरे दिन भी परीक्षा केंद्रों का डीन एकेडमिक प्रो.बृष्टि मित्रा,परीक्षा प्रभारी और वरिष्ठ प्रोफेसर्स ने औचक निरीक्षण किया और छात्र-छात्राओं की तलाशी ली। उन्होंने कहा कि नकल विहीन परीक्षा करने के लिए सभी उपाय और चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी परीक्षा की निगरानी की जा रही है ।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद