लूटकांड में शामिल एक आरोपित गिरफ्तार
पूर्वी सिंहभूम, 26 नवंबर (हि.स.)। बिरसानगर थाना क्षेत्र में विश्वकर्मा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में हुई लूट की घटना का पुलिस ने बुधवार को एक अन्‍य आरोपित सूरज कांरवा को गिरफ्तार किया है। इस कांड में 10 लाख 25 हजार रुपये और दो मोब
गिरफ्तार आरोपी की जानकारी देते थाना प्रभारी संतोष कुमार


पूर्वी सिंहभूम, 26 नवंबर (हि.स.)। बिरसानगर थाना क्षेत्र में विश्वकर्मा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में हुई लूट की घटना का पुलिस ने बुधवार को एक अन्‍य आरोपित सूरज कांरवा को गिरफ्तार किया है। इस कांड में 10 लाख 25 हजार रुपये और दो मोबाइल फोन की लूट की गई थी।

10 नवंबर को हुई घटना के वादी पंकज कुमार सिंह ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि जोन नंबर-11 स्थित उनके कार्यालय में हथियार के बल पर अज्ञात अपराधियों ने नकदी और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। शिकायत के आधार पर बिरसानगर थाना में मामला दर्ज किया गया।

वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक, नगर के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित की गई। टीम ने पूरे शहर की सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपितों की पहचान की।

इससे पहले पुलिस ने इस कांड में संलिप्त दो आरोपितों अजीत बेहरा और बाबु सरदार उर्फ नेपु को गिरफ्तार कर 18 नवंबर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इनके पास से 1 लाख 23 हजार रुपये, एक देसी कट्टा और लूटे गए पैसे से खरीदा गया मोबाइल बरामद किया गया था।

वहीं तीसरे आरोपित सूरज कांरवा ने पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान बताया कि अजीत बेहरा के कहने पर वह लूट में शामिल हुआ था। उसके हिस्से में मिले एक लाख सात हजार रुपये में से खर्च कर लिए गए पैसे के अलावा लूट की रकम में से 62 हजार रुपये में खरीदा गया सैमसंग गैलेक्‍सी एस 24 अल्‍ट्रा को पुलिस ने उसके घर से बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार चौथा आरोपित अजय सिंह उर्फ मोटा वर्तमान में सरायकेला में रहता है और इसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सूरज कांरवा के खिलाफ इस कांड के अलावा कोई अन्य आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।

पुलिस की टीम लगातार फरार आरोपित को पकड़ने और शेष रकम और घटना में उपयोग किए गए हथियार की बरामदगी के लिए प्रयासरत है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक