Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उरई, 26 नवम्बर (हि.स.)। संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने जिला कारागार का भ्रमण कर बंदियों को संविधान की शपथ दिलाई। अधिकारियों ने बंदियों को मौलिक अधिकारों, कर्तव्यों तथा संवैधानिक मूल्यों के पालन का संकल्प दिलाते हुए उन्हें समाज की मुख्यधारा में सम्मानपूर्वक पुनर्वास के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर कारागार परिसर का निरीक्षण भी किया गया और ठंड से बचाव हेतु सभी बंदियों को जैकेट वितरित की गई। निरीक्षण के दाैरान सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवाओं एवं बंदियों की दैनिक व्यवस्थाओं का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता और मानवीय दृष्टिकोण से बंदियों के पुनर्वास की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर जेल अधीक्षक नीरज देव आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा