Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हरिद्वार, 26 नवंबर (हि.स.)। राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए, हिंदी के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय योगदान के िलए महारत्न संस्थान, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड की हरिद्वार इकाई को, बीएचईएल की राजभाषा उत्कृष्टता सम्मान योजना (वर्ष 2024-25) के अंतर्गत, बड़ी इकाई (क, ख क्षेत्र) वर्ग में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।
बीएचईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के. सदाशिव मूर्ति ने यह पुरस्कार, हरिद्वार इकाई के महाप्रबंधक एवं प्रमुख रंजन कुमार को, कॉर्पोरेट कार्यालय में प्रबंधन समिति की बैठक के दौरान प्रदान किया। बीएचईएल की विभिन्न इकाइयों को पुरस्कृत करने के पश्चात अपने संबोधन में श्री मूर्ति ने सभी पुरस्कृत इकाइयों के प्रमुखों को बधाई देते हुए कहा कि हिंदी में काम करना आत्म गौरव का विषय है।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए रंजन कुमार ने इसका श्रेय समस्त विभागीय राजभाषा समितियों एवं हरिद्वार इकाई के सभी कर्मचारियों को दिया। इस अवसर पर बीएचईएल निदेशक मंडल के सदस्य भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला