Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


कोरबा, 26 नवम्बर (हि. स.)। भारत के संविधान को अंगीकृत किए जाने के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 26 नवम्बर को मनाए जाने वाले संविधान दिवस के अवसर पर आज कलेक्टोरेट परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। संविधान सभा द्वारा 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान अंगीकृत किए जाने की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल ने कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में अधिकारी-कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराते हुए शपथ दिलाई।
अपर कलेक्टर पटेल द्वारा दिलाई गई शपथ में भारत को सम्पूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने तथा सभी नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक न्याय प्रदान करने, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने, प्रतिष्ठा एवं अवसर की समता उपलब्ध कराने और राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को सुदृढ़ करने वाली बंधुता बढ़ाने का संकल्प दोहराया गया।
कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर तुलाराम भारद्वाज सहित कलेक्टोरेट के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इसी तरह जिले के शासकीय कार्यालयों, ब्लाक मुख्यालयों, ग्राम पंचायतों में अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन करते हुए शपथ ली गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी