सोनीपत:संविधान दिवस पर अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली कर्तव्यनिष्ठा की शपथ
सोनीपत में संविधान दिवस के अवसर पर लघु सचिवालय स्थित सभागार में नगराधीश डॉ. अनमोल ने विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को संविधान की उद्देशिका को सर्वोपरि मानते हुए उसके अनुरूप कार्य करने की बुधवार को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि भारत की वास्तविक
सोनीपत: लघु सचिवालय स्थित सभागार में नगराधीश  डॉ. अनमोल शपथ दिलाते हुए


सोनीपत, 26 नवंबर (हि.स.)। सोनीपत

में संविधान दिवस के अवसर पर लघु सचिवालय स्थित सभागार में नगराधीश डॉ. अनमोल ने विभिन्न

विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को संविधान की उद्देशिका को सर्वोपरि मानते हुए उसके

अनुरूप कार्य करने की बुधवार को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि भारत की वास्तविक शक्ति

उसके संविधान में निहित है, जिसने देश को प्रभुतासंपन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और

लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में सशक्त बनाया है। यह संविधान ही हमारी एकता और अखंडता

की आधारशिला है।

नगराधीश

ने बताया कि 26 नवम्बर 1949 को संविधान सभा ने संविधान को अंगीकृत किया था और 26 जनवरी

1950 को इसे लागू किया गया। संविधान देश का सर्वोच्च विधान है, जो नागरिकों को समान

अधिकार प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि जहां संविधान ने हमें अनेक अधिकार दिए हैं,

वहीं स्पष्ट रूप से कर्तव्य भी निर्धारित किए हैं। नागरिकों को अधिकारों के साथ अपने

कर्तव्यों का पालन करना उतना ही आवश्यक है, क्योंकि राष्ट्र के निर्माण में प्रत्येक

व्यक्ति की भूमिका होती है।

उन्होंने

उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि संविधान निर्माताओं ने

जिस भारत का सपना देखा था, उसे साकार करने के लिए हमें जिम्मेदारी, अनुशासन और संवैधानिक

मर्यादा के अनुरूप कार्य करना होगा। देश की एकता और अखंडता बनाए रखना हर नागरिक का

मूल दायित्व है तथा इस दिशा में सभी को सतर्क और सक्रिय रहना चाहिए। कार्यक्रम

में डीसीपी कुशल सिंह, एसीपी राजदीप मोर, डीआरओ सुशील शर्मा, तहसीलदार कीर्ति दहिया,

डीडीपीओ मनीष मलिक सहित अनेक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना