Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जोधपुर, 26 नवम्बर (हि.स.)। निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित की पावन छत्रछाया में शुक्रवार, 28 नवम्बर 2025 को जोधपुर में एक विशेष आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सायं 6 बजे से संत निरंकारी सत्संग भवन, 663 दिलीप नगर, लाल सागर, मण्डोर में आयोजित होगा।
जोधपुर ज़ोन के ज़ोनल इंचार्ज बाबू हरिमोहन गहलोत ने बताया कि लगभग सात वर्षों के अंतराल के बाद सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज का जोधपुर की धरती पर आगमन हो रहा है। इस शुभ सूचना से समस्त भक्तों में अपार हर्ष, उत्साह तथा आध्यात्मिक उमंग का वातावरण बना हुआ है। कार्यक्रम को लेकर भक्तजन एवं सेवादल के सदस्य पूरी निष्ठा और लगन से तैयारियों में जुटे हुए हैं।
इस पावन अवसर पर जोधपुर, सालावास, गोपासरिया, मंगेरिया, चिमाणा, शेरगढ़, ओसियां, पीपाड़ सहित जोधपुर जिले की विभिन्न तहसीलों एवं आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। श्रद्धालु दिव्य युगल स्वरूप सतगुरु माता एवं निरंकारी राजपिता के पावन दर्शनों का लाभ प्राप्त करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश