लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल अद्वितीय और विराट व्यक्तित्व के धनी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- नर्मदा प्रवाह यात्रा यूनिटी मार्च का हुआ भव्य स्वागत - इंदौर से धार-झाबुआ होते हुए गोधरा के लिए रवाना हुई यात्रा - मुख्यमंत्री डॉ. यादव का पुष्प वर्षा के साथ हुआ स्वागत भोपाल, 26 नवम्बर (हि.स.) । लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में नर्मदा प्रवाह यूनिटी मार्च यात्रा को संबोधित किया


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर में नर्मदा प्रवाह यूनिटी मार्च यात्रा में शामिल हुए


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर में नर्मदा प्रवाह यूनिटी मार्च यात्रा में शामिल हुए


- नर्मदा प्रवाह यात्रा यूनिटी मार्च का हुआ भव्य स्वागत

- इंदौर से धार-झाबुआ होते हुए गोधरा के लिए रवाना हुई यात्रा

- मुख्यमंत्री डॉ. यादव का पुष्प वर्षा के साथ हुआ स्वागत

भोपाल, 26 नवम्बर (हि.स.) । लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित नर्मदा प्रवाह यूनिटी मार्च यात्रा का बुधवार को इंदौर में अगवानी कर स्वागत किया। मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में यात्रा सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रतिमा से शुरू होकर मधुमिलन चौराहा, आरएनटी मार्ग होते हुए छावनी चौराहा पहुंची।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की प्रेरणा से नागपुर से नर्मदा प्रवाह यूनिटी मार्च यात्रा की शुरुआत हुई है , जो नागपुर से बैतूल होते हुई इंदौर पहुंची। उन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने रियासतों को मिलाकर जो कार्य किया वह अद्वितीय है। इसके लिए हमें विराट व्यक्तित्व के धनी सरदार वल्लभ भाई पटेल से प्रेरणा लेना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति और विकास के पत्र पर आगे बढ़ रहा है।

यात्रा में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, कविता पाटीदार, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मधु वर्मा, महेन्द्र हार्डिया, श्रीमती मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, जीतू जिराती, श्रवण चावड़ा, सुमित मिश्रा, यात्रा प्रभारी कपिल परमार आदि विशेष रूप से शामिल हुए।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव नर्मदा प्रवाह यूनिटी मार्च यात्रा के दौरान एक विशाल वाहन में सवार थे। यात्रा में सबसे आगे स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राएं और जनजाति समाज के महिला एवं पुरुष कलाकार लोक नृत्य करते हुए शामिल हुए। यात्रा में देशभक्ति की धून बजाते हुए बैंड भी शामिल थे। साथ ही महिलाएं एवं पुरूष बड़ी संख्या में उपस्थित थे। रास्ते भर विभिन्न मंचों के द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. यादव सभी का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। जगह-जगह मंच लगाकर नागरिकों द्वारा फूलों की पंखुड़ियां उड़ाकर एकता यात्रा का स्वागत किया। महिलाओं ने घरों की छत से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के वाहन पर फूलों की पंखूड़िया उड़ाकर स्वागत किया। यात्रा मार्ग पर भारत माता की जय और सरदार वल्लभ भाई पटेल अमर रहे के उद्घोष लगे।

सरदार पटेल प्रतिमा से शुरू होकर नर्मदा प्रवाह यूनिटी मार्च यात्रा विभिन्न स्थानों से होते हुए छावनी चौराहा पहुंची, जहां नागरिकों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को भगवान कृष्ण की प्रतिमा और तलवार भेंटकर उनका स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत