Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उन्नाव, 26 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की पहली निजी एआई ऑगमेंटेड मल्टीडिसिप्लिनरी यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी यूपी कैंपस ने अंतरराष्ट्रीय शिक्षा सहयोग को नई दिशा देते हुए ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूकैसल के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। यह साझेदारी वैश्विक शिक्षा, शोध और कौशल विकास के नए अवसरों का मार्ग प्रशस्त करेगी। यह बातें बुधवार को यूनिवर्सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर जय इंदर सिंह संधू ने कही।
यह एमओयू वैश्विक स्तर पर उच्च शिक्षा, शोध और कौशल विकास को बढ़ावा देने वाली पहलों के विस्तार और नए अवसरों के निर्माण को समर्पित है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों और शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय एक्सपोज़र उपलब्ध कराना, नई शोध संभावनाओं को प्रोत्साहित करना और वैश्विक उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुरूप आधुनिक शैक्षणिक मॉडल विकसित करना है। इस एमओयू के अंतर्गत छात्र विनिमय कार्यक्रम, फैकल्टी एक्सचेंज, संयुक्त शोध परियोजनाएं, अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों और वर्कशॉप्स का आयोजन तथा स्किल डेवलपमेंट जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियों पर सहयोग किया जाएगा।
छात्र-छात्राओं को सेमेस्टर एक्सचेंज, ग्लोबल ट्रेनिंग, शॉर्ट-टर्म इंटर्नशिप और विभिन्न संस्कृतियों को सीखने का अनुभव व अवसर मिलेगा। फैकल्टी एक्सचेंज कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षकों के लिए संयुक्त शिक्षण, शोध गतिविधियां और संसाधन आदान-प्रदान संभव होगा। दोनों संस्थान भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इनोवेशन आधारित रिसर्च फील्ड्स जैसे एआई, इंजीनियरिंग, हेल्थ, इन्वॉयरमेंटल साइंस, आईटी और साइंस एवं टेक्नोलॉजी पर भी संयुक्त शोध विकसित करेंगे। इसके अतिरिक्त, विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए ट्रेनिंग और स्किल-बिल्डिंग कार्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे।
एमओयू समारोह में यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूकैसल की ओर से एक विशेष प्रतिनिधि दल उपस्थित था, जिसमें ग्लोबल प्रो-वाइस चांसलर डॉ. एलेक वोनिन्स्की, स्कूल ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड फिजिकल साइंसेस की डीन एवं हेड प्रो. करेन ब्लैकमोर और इंटरनेशनल डायरेक्टर डॉ. गुरप्रीत शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने सीयू यूपी कैंपस की हाइटेक रिसर्च लैब्स, एआई-ड्रिवन इंफ्रास्ट्रक्चर और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं का जायजा लिया और यूनिवर्सिटी की तकनीकी उन्नति तथा शिक्षा मॉडल की सराहना की।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप