Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

वाराणसी, 26 नवंबर (हि.स.)। वाराणसी में सिगरा स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के महानगर कार्यालय पर स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर बुधवार को बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में स्नातक एमएलसी चुनाव में जुड़े संयोजक एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
बैठक ने महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने कहा कि अपना नाम स्नातक एमएलसी के लिए वोटर लिस्ट में अवश्य दर्ज करा लीजिए, जिससे वाराणसी स्नातक एमएलसी का प्रत्याशी जीतकर आगामी विधानसभा के चुनाव के लिए अभी से माहौल तैयार करें। हमारे प्रधानमंत्री वाराणसी की हमेशा चिंता करते हैं। वाराणसी का विकास उनका प्रथम लक्ष्य है। वाराणसी में जो भी घटनाएं घटती है हम लोगों को बाद में पता लगती है। प्रधानमंत्री को वह घटनाएं पहले मालूम हो जाती है। 2014 के पहले की काशी और 2014 के बाद की काशी का अंतर आप सभी लोग देख सकते हैं। वोट डालना हमारा मूल अधिकार है । हम जब वोटर बनेंगे तभी वोट डाल पाएंगे।
काशी क्षेत्र के एमएलसी स्नातक चुनाव के संयोजक और पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि जितने भी लोग स्नातक हैं, वह अपने साथ-साथ उनके परिवार में जो लोग स्नातक हैं, उनका और अपने आस पड़ोस के लोगों का स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए फॉर्म 2 दिसंबर तक गुलाब बाग कार्यालय में अवश्य जमा कर दें। आगामी स्नातक एमएलसी के चुनाव में उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो जाए। पिछली बार उदासीनता के चलते हम लोग वोटर बनाने में पीछे रह गए थे।
बैठक में प्रमुख रूप से राकेश जयसवाल, अवधेश राय, सिद्धनाथ शर्मा, अभिषेक वर्मा, वेद मिश्रा, जगन्नाथ ओझा, अजय गुप्ता, एसपी गुप्ता, मोहिनी झवर, डॉ अर्चना अग्रवाल, सत्य प्रकाश जायसवाल, प्रमोद यादव मुन्ना, आलोक देव मिश्रा, प्रिंस द्विवेदी, विवेक साहू, राजेश कुमार, प्रशांत व्यास, योगेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र