हक की बात में पीड़ितों ने डीएम को सुनाई समस्या
बिजनौर 26 नवंबर (हि .स.) | जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में आज दोपहर कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत हक़ की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम के दौरान योन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्य
समस्या सुनते हुए डीएम


बिजनौर 26 नवंबर (हि .स.) | जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में आज दोपहर कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत हक़ की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम के दौरान योन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न तथा दहेज हिंसा आदि से पीड़ित महिलाओं तथा बालिकाओं से परस्पर संवाद स्थापित किया गया और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के लिए आश्वस्त किया गया।

जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बिना झिझक और संकोच के हक़ के साथ अपनी समस्याओं को बताएं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश सरकार पूरी सजगता और गंभीरता के साथ आपके साथ है। उन्होंने महिलाओं को सलाह देते हुए कहा कि जो भी शिकायत प्रेषित की जाए, वह सत्यता पर आधारित होनी चाहिए, अनावश्यक रूप से बढ़ा-चढ़ाकर शिकायत प्रस्तुत न की जाए।

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं द्वारा घरेलू हिंसा व उत्पीड़न, प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत आवास का आवंटन, दुकान पर अवैध कब्जा आदि शिकायतें जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत की गईं, जिस पर उन्होंने शिकायतकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं के निवारण के लिए सभी सार्थक प्रयास किए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन डीएमसी रविता राठी द्वारा किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र