उत्तराखंड के मंत्री सतपाल महाराज ने योगी आदित्यनाथ से इकबालपुर नहर के निर्माण और शुक्रताल सहित कई विषयों पर की चर्चा
देहरादून, 26 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड के लोक निर्माण, सिंचाई, ग्रामीण निर्माण एवं जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार को उनके लखनऊ स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान बनवसा बैराज की मरम्मत, शुक्रत
उत्तराखंड के मंत्री सतपाल महाराज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित आवास पर भेंट के दौरान प्रतीक चिन्ह भेंट करते।


देहरादून, 26 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड के लोक निर्माण, सिंचाई, ग्रामीण निर्माण एवं जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार को उनके लखनऊ स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान बनवसा बैराज की मरम्मत, शुक्रताल घाट पर पर्याप्त जल की उपलब्धता और जनपद हरिद्वार स्थित इकबालपुर नहर के निर्माण की इजाजत देने का उनसे अनुरोध किया है।

सिंचाई मंत्री एवं हरिद्वार जनपद के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इकबालपुर नहर के निर्माण से भगवानपुर और आसपास के क्षेत्रों में गिरते भूजल स्तर की समस्या दूर हो जाएगा। यह नहर किसानों के लिए बहुत लाभकारी होगी और इससे क्षेत्र का विकास होगा। इसके अलावा हरिद्वार स्थित दो नहरों के उत्तराखंड को हस्तांतरण एवं जनपद चंपावत के बनबसा में बने बैराज के वृहद रूप से मरम्मत किए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश देने का भी अनुरोध किया है।

इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुजफ्फरनगर जनपद में सोलानी व बाणगंगा नदी के तट पर स्थित तीर्थ स्थल शुक्रताल घाट पर जल उपलब्धता बढ़ाने के लिए भी कहा है ताकि धार्मिक अनुष्ठानों एवं महापर्वों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान घाट पर जल की पर्याप्त उपलब्धता रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार