बलरामपुर : संविधान दिवस पर सामूहिक वाचन, सभी कार्यालयों में दिलाई गई एकता-अखंडता की शपथ
बलरामपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। संविधान दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर राजेन्द्र कटारा की उपस्थिति में भारतीय संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन किया गया। कार्यक्रम में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों को कलेक्टर ने राष्ट्र
कार्यक्रम की फाेटाे।


कार्यक्रम की फाेटाे।


कार्यक्रम की फाेटाे।


बलरामपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। संविधान दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर राजेन्द्र कटारा की उपस्थिति में भारतीय संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन किया गया। कार्यक्रम में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों को कलेक्टर ने राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों और नागरिक अधिकारों की आधारशिला है। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर आर.एन. पाण्डेय, चेतन बोरघरिया, प्रमोद गुप्ता सहित संयुक्त जिला कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

संविधान दिवस के मौके पर जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। सभी विभागों में अधिकारी-कर्मचारियों ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन करते हुए देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने का संकल्प दोहराया। जिलेभर में आयोजित इन कार्यक्रमों ने संविधान के प्रति जन-जागरूकता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सम्मान को और मजबूत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय