Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पश्चिमी सिंहभूम, 26 नवंबर (हि.स.)। संविधान दिवस के मौके पर बुधवार को जिला समाहरणालय परिसर के प्रथम तल पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया। कार्यक्रम में अपर उपायुक्त प्रवीन केरकेट्टा, सामान्य शाखा के उपसमाहर्ता देवेंद्र कुमार, गोपनीय शाखा प्रभारी कुमार हर्ष, जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो सहित विभिन्न जिला स्तरीय पदाधिकारी और समाहरणालय कर्मी उपस्थित थे।
इस अवसर पर संविधान में निहित मूल्यों और आदर्शों को दोहराते हुए भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाए रखने का संकल्प लिया गया। साथ ही सभी आम लोगों के लिए सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, विश्वास, धर्म तथा उपासना की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने की शपथ ली गई।
मौके पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने व्यक्ति की गरिमा, राष्ट्रीय एकता और अखंडता को मजबूत करने वाली बंधुता की भावना को बनाए रखने का भी संकल्प लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक