Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पौड़ी गढ़वाल, 26 नवंबर (हि.स.)। गढ़वाल वन प्रभाग की पौड़ी नागदेव रेंज के डोभाल ढांढरी में एक गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।ग्रामीण इस गुलदार को मारने की मांग कर रहे हैं। आदेश जारी न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को पौड़ी-श्रीनगर हाईवे पर जाम लगा दिया। लगभग एक घंटे बाद प्रशासन के आदेश जारी करने के आश्वासन के बाद जाम खुला।
गढ़वाल वन प्रभाग की पौड़ी नागदेव रेंज के डोभाल ढांढरी में महिला पर हमला के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। आक्रोशित ग्रामीणों ने आज गडोली के पास पौड़ी-श्रीनगर हाईवे पर जाम लगा दिया जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम लगने की सूचना मिलते ही एसडीएम, रेंजर, पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जिला प्रशासन केे अधिकारियाेें को भी ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब 1 घंटे तक हाईवे जाम रखा। प्रशासन के समझाने और 24 घंटे के भीतर गुलदार को मारने के आदेश जारी करने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। इस मौके पर कांग्रेस नेता राजपाल बिष्ट, विनोद दनोशी, गौरव चंदोला आदि शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह