मंडी के लडभड़ोल में रक्तदान शिविर का आयोजन, 44 लोगों ने किया रक्तदान
मंडी, 26 नवंबर (हि.स.)। हिम फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में युवा एवं जन कल्याण संगठन और समर्पण सोसाइटी कुंसल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने भाग लिया। 44 लोगों ने रक्तदान किया। स्कूल के प्रधानाचार्य विकास उ
रक्तदान शिविर के दौरान चिकित्सक व अन्य।


मंडी, 26 नवंबर (हि.स.)। हिम फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में युवा एवं जन कल्याण संगठन और समर्पण सोसाइटी कुंसल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने भाग लिया। 44 लोगों ने रक्तदान किया। स्कूल के प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय और मुख्य अतिथि ने रक्त दानवीरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उन्हें प्रमाण पत्र भी वितरित किए। स्कूल के दसवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा के छात्रों ने रक्तदान के विषय में गहन जानकारी हासिल की और इसके महत्व को जाना। मुख्य अतिथि विजय कुमार और राजेश धलारिया ने लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में बताया और कहा कि उनके द्वारा किया गया एक यूनिट रक्तदान किसी को नई जिंदगी दे सकता है। रक्तदान सबसे बड़ा दान है और स्वस्थ व्यक्ति तीन माह के भीतर एक यूनिट रक्तदान कर सकता है।

इस मौके पर समर्पण संस्था के सनवीर, राजेश और युवा एवं कल्याण समिति के सदस्य विशाल उपाध्याय, सतीश चौहान सहित सभी सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर हिम फ्लावर पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल लडभड़ोल के समस्त स्टाफ् ने टांडा मेडिकल कॉलेज से आई डॉक्टर की टीम का स्वागत किया और समस्त रक्तदान वीरों को फ्रूट भी वितरित किए। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ् और दसवीं कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चे मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा