Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मंडी, 26 नवंबर (हि.स.)। मंडी जिला के लडभड़ोल -उटपुर-सांडापतन मार्ग की बहुत खस्ता हालत है। बीते कई वर्षों से इस सड़क में कोई भी टायरिंग का काम भी नहीं हुआ है। जिस कारण लोगों में कड़ा रोष है गांव उटपुर निवासी सुभाष राणा का कहना है कि उन्होंने यह मांग मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत व जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा के समक्ष रखी थी। लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक इस सड़क में टायरिंग का काम शुरू नहीं हो पाया है। यह मार्ग स्योह, सरकाघाट, संधोल व जिला हमीरपुर को जोड़ता है।
ग्राम पंचायत उटपुर के प्रधान संजय चौहान का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू को भी पत्र लिखा है तथा सहायक अभियंता लडभड़ोल के समक्ष भी यह बात रखी है। लेकिन उसमें कोई कार्य नहीं हुआ। आलम यह है वाहन चालन खस्ता हालत सड़क पर सफर करने के लिए मजबूर हैं।
स्थानीय निवासियों जगरनाथ, लेखराज, संजीव कुमार, रमेश चंद, दारा सिंह, पृथ्वीराज, दलेर सिंह आदि का कहना है कि लडभड़ोल सांडा पतन मुख्य सड़क सहित भरां मेन रोड़ से बिनवा पुल तक सड़क हालत भी बहुत खस्ता है। उन्होंने इन सड़कों को दुरुस्त करने की मांग रखी है। उनका कहना है कि अगर सड़क की मुरमत व टायरिगं समय पर नहीं होती है तो जनता संघर्ष की राह अपनाएगी।
इधर, लोक निर्माण विभाग लडभड़ोल के सहायक अभियंता पवन गुलेरिया का कहना है कि लडभड़ोल- सांड़ा पतन सड़क मार्ग में गड्ढों को भरने के लिए लेबर को भेज दिया गया है तथा इस सड़क की टायरिंग के लिए अभी बजट का प्रावधान नहीं है जैसे बजट का प्रावधान होगा व सैंक्शन आएगी टायरिंग करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा