कोरबा कलेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग एवं जल संसाधन संबंधी कार्यों का किया निरीक्षण
एनएच प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा देने तथा अधूरे कार्य पूर्ण करने के निर्देश
कोरबा कलेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग एवं जल संसाधन संबंधी कार्यों का किया निरीक्षण


कोरबा कलेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग एवं जल संसाधन संबंधी कार्यों का किया निरीक्षण


बिंझरा नाला एवं अन्य ग्रामों में स्टॉपडेम निर्माण हेतु स्वीकृति

कोरबा 26 नवंबर (हि. स.)। कलेक्टर अजीत वसंत ने आज बुधवार को कटघोरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम कापूबहरा से जुराली तक राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसडीएम कटघोरा तन्मय खन्ना को स्पष्ट निर्देश दिए कि एनएच निर्माण से प्रभावित किसानों को शेष मुआवजा शीघ्र वितरित किया जाए, ताकि किसी भी किसान को प्रतीक्षा न करनी पड़े।

कलेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधूरे निर्माण कार्य की स्थिति की समीक्षा करते हुए संबंधित एजेंसी को कार्य को प्राथमिकता के साथ जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग का अधूरा निर्माण आमजनों की दैनिक आवाजाही को प्रभावित करता है, इसलिए कार्य में तेजी लाना आवश्यक है। यह भी उल्लेखनीय है कि कटघोरा नगरवासियों ने हाल ही में कलेक्टर से भेंट कर राष्ट्रीय राजमार्ग कार्य में हो रही देरी को लेकर चिंता व्यक्त की थी तथा निर्माण जल्द पूर्ण करने की मांग की थी। कलेक्टर ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए आज स्थल निरीक्षण किया।

राष्ट्रीय राजमार्ग निरीक्षण के बाद कलेक्टर वसंत ने पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम बिंझरा का दौरा किया। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ उन्होंने सालभर बहने वाले बिंझरा नाले का स्थल निरीक्षण किया।

सुशासन तिहार के दौरान ग्रामीणों द्वारा इस नाले में स्टॉपडेम निर्माण की मांग प्रस्तुत की गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि स्टॉपडेम बनने से 40 से 50 एकड़ क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे खरीफ के साथ रबी फसल एवं सब्जी उत्पादन में वृद्धि होगी। वर्षभर पानी उपलब्ध रहने से ग्रामीणों को आर्थिक लाभ मिलेगा और खेती की संभावनाएं बढ़ेंगी। ग्रामीणों की मांग को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर वसंत ने यहाँ डीएमएफ मद से स्टॉपडेम निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है। इसके अतिरिक्त ग्राम पोड़ी गोसाई एवं खोडरी के नालों में भी स्टॉपडेम निर्माण की मांग ग्रामीणों द्वारा रखी गई है। कलेक्टर ने इन दोनों स्थलों का निरीक्षण करने के लिए एसडीएम को निर्देशित किया है, ताकि आवश्यकतानुसार आगे की कार्यवाही की जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी