Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोरबा, 26 नवंबर (हि.स.)।कलेक्टर अजीत वसंत ने आज बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक लेकर जिले में जल जीवन मिशन योजनांतर्गत चल रही जल आपूर्ति कार्यो की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने मिशन अंतर्गत जिले में किए गए कार्य एवं उपलब्धि की विस्तृत समीक्षा करते हुए समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले में स्वीकृत योजनाओं में स्त्रोत निर्माण स्थिति की जानकारी लेते हुए शेष स्थानों में आवश्यकता अनुसार स्त्रोत निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए । “हर घर जल प्रमाणिकरण“ कार्य की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को इस योजना में गंभीरता से प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही हर घर जल प्रमाणिकरण कार्य की रिपोर्टेड स्थिति में भी तेजी लाने निर्देशित किया।
बैठक में कलेक्टर ने एकल ग्राम योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन पानी टंकियों को शीघ्र पूरा करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। साथ ही मल्टी विलेज योजना एतमानगर की कार्य प्रगति की भी जानकारी लेते हुए अधिकारियों को योजना के प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने निर्देशित किया। क्रेडा विभाग द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत किए सोलर पंप आधारित मिनी जल प्रदाय योजना की जानकारी लेते हुए स्रोत निर्माण के कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पानी टंकी निर्माण, सोलर डयूल पंपो की स्थापना सहित किए जा रहे अन्य कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।
कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि सभी योजनाओं में गुणवत्ता, समयबद्धता और ग्रामीणों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि जल जीवन मिशन के तहत हर घर को सुरक्षित और पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। साथ ही अधिकारियों को कार्य प्रगति पर सतत निगरानी रखने एवं संचालित सभी कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता रमन उरांव, सहायक अभियंता क्रेडा दीपक साहू सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी