डेटिंग ऐप पर दोस्ती कर 20 हजार रुपये की उगाही में नाकाम, चार्टर्ड अकाउंटेंट की हत्या
कोलकाता, 26 नवम्बर (हि.स.)। दक्षिण कोलकाता के कसबा स्थित एक होटल में चार्टर्ड अकाउंटेंट आदर्श लोसाल्का की हत्या के मामले में पुलिस जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पुलिस के अनुसार, डेटिंग ऐप के माध्यम से दोस्ती करने के बाद आरोपित युगल ने
क्राइम


कोलकाता, 26 नवम्बर (हि.स.)। दक्षिण कोलकाता के कसबा स्थित एक होटल में चार्टर्ड अकाउंटेंट आदर्श लोसाल्का की हत्या के मामले में पुलिस जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।

पुलिस के अनुसार, डेटिंग ऐप के माध्यम से दोस्ती करने के बाद आरोपित युगल ने उनसे 20 हजार रुपये की उगाही की योजना बनाई थी। राशि न देने पर उनकी हत्या कर दी गई।

पुलिस ने इस मामले में लिव-इन पार्टनर कोमल साहा और ध्रुव मित्र को गिरफ्तार किया है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने ऐप पर पहले दो हजार रुपये में सेवा देने पर सहमति जताई थी, लेकिन होटल पहुंचने पर उन्होंने जबरन 20 हजार रुपये की मांग कर दी।

शनिवार रात होटल के कमरे से 33 वर्षीय आदर्श लोसाल्का का निर्वस्त्र शव बरामद हुआ था। रविवार को दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद दोनों अपने बयान लगातार बदलते रहे हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लोसाल्का ने होटल में दो कमरे ऑनलाइन बुक किए थे। कोमल और ध्रुव पहले एक कमरे में पहुंचे। कुछ देर बाद कोमल लोसाल्का के कमरे में गईं। इसी दौरान होटल कर्मचारी बीयर की बोतलें लेकर पहुंचा, जबकि सीसीटीवी फुटेज में लोसाल्का को बाहर जाकर चिप्स के पैकेट लाते हुए भी देखा गया।

कुछ समय बाद कोमल और ध्रुव को कॉरीडोर में लंबी बातचीत करते देखा गया—पुलिस के अनुसार, इसी दौरान दोनों ने पैसे वसूलने की योजना बनाई। कोमल दोबारा लोसाल्का के कमरे में लौटीं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, लोसाल्का शराब के नशे में सो गए थे। इसी दौरान कोमल ने ध्रुव को एडजाइनिंग कमरे से बुला लिया। दोनों ने कमरे में पैसे तलाशे, लेकिन अपेक्षित रकम नहीं मिली। उनके बटुए से 1,500 रुपये मिले। उसी समय लोसाल्का की नींद खुल गई और उन्होंने कमरे में ध्रुव को देखकर आपत्ति जताई। आरोप है कि दोनों ने उनसे ऑनलाइन 20 हजार रुपये ट्रांसफर करने या मोबाइल का पिन शेयर करने को कहा। इंकार करने पर ध्रुव ने उन्हें मारा-पीटा। दोनों ने मिलकर उनके पैर तौलिये से बांधे, उन्हें बिस्तर से घसीटकर फर्श पर लाया और चादर से दम घोंटकर हत्या कर दी।

सीसीटीवी फुटेज में दोनों को होटल की गलियारी में तेजी से भागते देखा गया। रात करीब 2:30 बजे वे लोसाल्का के कमरे से निकलकर पास वाले कमरे में गए और वहां से सामान लेकर पहली मंजिल होते हुए होटल से बाहर निकल गया।

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता