किसान मोर्चा के आह्वान पर बरेली में प्रदर्शन, 16 सूत्रीय ज्ञापन एडीएम को सौंपा
बरेली, 26 नवंबर (हि.स.) । संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आह्वान के तहत बुधवार को बरेली में भी किसानों ने प्रदर्शन किया। दामोदर स्वरूप पार्क में सैकड़ों की संख्या में जुटे किसानों ने अपनी मांगों के समर्थन में 16 सूत्रीय ज्ञापन जिला अधिकारी की अनु
दामोदर स्वरूप पार्क में 16 सूत्रीय ज्ञापन सौंपते किसान नेता और एसडीएम जगमोहन यादव।


बरेली, 26 नवंबर (हि.स.) । संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आह्वान के तहत बुधवार को बरेली में भी किसानों ने प्रदर्शन किया। दामोदर स्वरूप पार्क में सैकड़ों की संख्या में जुटे किसानों ने अपनी मांगों के समर्थन में 16 सूत्रीय ज्ञापन जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में एडीएम जन्म जय यादव को सौंपा। ज्ञापन में किसानों और मजदूरों से जुड़े अहम मुद्दों को उठाया गया।

किसान नेता डॉ. रवि नागर ने बताया कि आंदोलन के पांच वर्ष पूरे होने पर केंद्र सरकार अपने वादों पर अमल नहीं कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार तय समझौते पर नहीं चलती है तो संयुक्त किसान मोर्चा फिर से देशव्यापी आंदोलन खड़ा करेगा। उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाने, किसानों और मजदूरों के घरों पर बिजली प्रीपेड मीटर की रोक, और किसानों की ऋण माफी सहित कई मांगों को उठाया।

प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शेरअली जाफरी ने विद्युत विधेयक 2025 की तत्काल निरस्तीकरण और 2013 के कानून को पूर्ण रूप से लागू करने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा ने कहा कि किसानों और श्रमिकों का शोषण बंद करना और उनके हितों की सुरक्षा के लिए कानून बनाना देशहित में आवश्यक है।

विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से चौधरी शेरअली जाफरी, पंडित राजेश शर्मा, चौधरी श्यामपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष बोहरान लाल गुर्जर, मंडल महासचिव डॉ. अंशु भारती, जिला उपाध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह सहित अन्य कई किसान नेता और बड़ी संख्या में स्थानीय किसान मौजूद रहे।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार