शहीद विंग कमांडर नमांश सयाल के घर पंहुचे नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर, परिजनों की सांत्वना
धर्मशाला, 26 नवंबर (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर बुधवार को शहीद विंग कमांडर नमांश सयाल के पैतृक निवास नगरोटा बगवां पहुंचे और उनके परिवार से भेंट कर अपनी संवेदना प्रकट की। उन्होंने शहीद नमांश को श्रद्धांजलि अर्पित करते ह
शहीद नमांश स्याल के पिता से मिलते हुए नेता प्रतिपक्ष।


धर्मशाला, 26 नवंबर (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर बुधवार को शहीद विंग कमांडर नमांश सयाल के पैतृक निवास नगरोटा बगवां पहुंचे और उनके परिवार से भेंट कर अपनी संवेदना प्रकट की। उन्होंने शहीद नमांश को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश ने एक कर्तव्यनिष्ठ और अदम्य साहस वाले फाइटर पायलट को खो दिया है, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि यह पूरे प्रदेश के लिए बड़े दुख की खबर है। उन्होंने दिवंगत नमांश स्याल के बलिदान को देश सेवा का जज्बा करार दिया। मीडिया से बात करते हुए जय राम ठाकुर दिवंगत के पिता से इस हादसे की दही जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि नमांश ने राष्ट्र सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया है। देश उनका ऋणी है और ऐसे वीर सपूतों के परिवारों का सम्मान एवं सहयोग हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि शहीद के पिता जगन्नाथ सयाल, जो स्वयं भी एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी हैं, से धैर्य बनाए रखने को कहा और इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

जय राम ठाकुर ने दिवंगत के परिजनों को सान्त्वना देते हुए उन्हें हर सम्भव सहयोग की बात कही। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार सहित नगरोटा बगवां के पूर्व भाजपा विधायक अरुण कुमार कूका सहित अन्य नेता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया