कबड्डी वर्ल्ड कप विजेता हिमाचली खिलाड़ियों से मिले जयराम ठाकुर, ली सेल्फी
धर्मशाला, 26 नवंबर (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दिल्ली से कांगड़ा यात्रा के दौरान हिमाचल प्रदेश महिला कबड्डी वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा रही हिमाचल की बेटियों पुष्पा राणा, भावना ठाकुर व चंपा ठाकुर से मुलाकात कर सभी को चैंपियन बनकर देश और प
कबड्डी खिलाड़ियों के साथ जय राम ठाकुर।


धर्मशाला, 26 नवंबर (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दिल्ली से कांगड़ा यात्रा के दौरान हिमाचल प्रदेश महिला कबड्डी वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा रही हिमाचल की बेटियों पुष्पा राणा, भावना ठाकुर व चंपा ठाकुर से मुलाकात कर सभी को चैंपियन बनकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी और उनके साथ सेल्फी ली। उन्होंने कहा कि हिमाचल की चैंपियन बेटियों के साथ यह सफर गौरवान्वित करने वाला है। हमारी बेटियां दुनिया भर में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रही हैं। अपनी सफलता के परचम लगता रही हैं। उन्होंने कबड्डी वर्ल्ड कप की विजेता खिलाड़ियों के साथ दिल्ली से कांगड़ा यात्रा की यात्रा को जीवन भर स्मरण रहने वाली यात्रा बताई।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया