Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धर्मशाला, 26 नवंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दसवीं व जमा दो श्रेणी नियमित व राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) के परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा, कम्पार्टमेन्ट/श्रेणी सुधार/अतिरिक्त विषय की परीक्षाएं 3 मार्च 2026 से शुरू होंगी। बोर्ड अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि दसवीं और जमा दो की नियमित एवं एसओएस परीक्षाएं 3 मार्च 2026 से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षाएं 28 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। जबकि जमा दो की एक अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा प्रैक्टिकल परीक्षाएं 20 फरवरी 2026 से 28 फरवरी के बीच आयोजित होंगी।
तय कार्यक्रम के मुताबिक लिखित परीक्षायें प्रातः कालीन सत्र में 9:45 से अपराह्न 1:00 बजे तक आयोजित होंगी। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के बाद 30 अप्रैल 2026 को परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया