Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धर्मशाला, 26 नवंबर (हि.स.)। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भाजपा विधायक राकेश जमवाल ने पंचायती राज संस्थाओं व स्थानीय निकायों के चुनावों को टालने के कांग्रेस सरकार के लगातार प्रयासों पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने सदन के भीतर अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की नियत शुरू से ही साफ नहीं है और वह लोकतंत्र की आत्मा यानी चुनावों का गला घोंटने पर तुली हुई है।
जमवाल ने कहा कि जब सरकार को पहले से पता था कि पंचायतों व निकायों का कार्यकाल दिसंबर–जनवरी में समाप्त हो रहा है, तो समय रहते री-ऑर्गेनाइजेशन का कार्य क्यों नहीं किया गया? आज जब चुनाव सिर पर हैं, तब नए-नए बहाने बनाकर चुनावों से भागा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़कों के बहाल होने की बात करके चुनाव टालने की कोशिश हो रही है, जबकि गांवों में सड़कें अब तक बंद पड़ी हैं और सरकार कागज़ों में ‘आपदा’ का बहाना ढूंढ रही है।
जमवाल ने बिहार चुनावों का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस पूरे देश में जनता का विश्वास खो चुकी है। 243 सीटों में केवल 6 सीटें जीतने वाली कांग्रेस पार्टी को जनता का फैसला अच्छी तरह पता है। यही डर हिमाचल में भी उन्हें सता रहा है, इसलिए पंचायतों और निकायों के चुनावों से भाग रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि नए नगर पंचायतों, नगर परिषदों व निगमों को बनाने की नोटिफिकेशन सरकार ने जल्दबाज़ी में कर दी, लेकिन अब स्वयं संशोधन लाकर चुनाव एक साल आगे बढ़ाने की बात कर रही है। अगर नए संस्थान बिना व्यवस्था के तुरंत नोटिफाई हो सकते हैं, तो चुनाव समय पर क्यों नहीं?
जमवाल ने राज्यपाल द्वारा व्यक्त किए गए मत का ज़िक्र करते हुए कहा कि महामहिम राज्यपाल ने भी स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यदि चुनाव नहीं होंगे तो विकास रुक जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायतों के माध्यम से ही ग्रामीण क्षेत्रों में विधायक निधि, एसडीपी व बैकवर्ड एरिया सब-प्लान जैसी समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन होता है, लेकिन सरकार इन संस्थाओं को ठप कर लोकतंत्र को पंगु बनाने की कोशिश कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया