क्रिकेट टूर्नामेंट में केजीएन ने 25 रनों से दी शिकस्त
--दूसरे मुकाबले में सहारा ने फाजिल इलेवन को हराया हमीरपुर, 26 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में चल रहे मौलाना सलीम मेमोरियल अखिल भारतीय खेल महोत्सव 2025 के टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को चौथे दिन का पहला लीग म
क्रिकेट टूर्नामेंट में केजीएन ने 25 रनों से दी शिकस्त


--दूसरे मुकाबले में सहारा ने फाजिल इलेवन को हराया

हमीरपुर, 26 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में चल रहे मौलाना सलीम मेमोरियल अखिल भारतीय खेल महोत्सव 2025 के टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को चौथे दिन का पहला लीग मुकाबला छिमौली किंग्स और केजीएन के बीच 15-15 ओवरों का खेला गया।

बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे इरशाद सौदागर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुकाबला शुरू कराया। जिसमे छिमौली ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी केजीएन ने निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट खोकर कुल 161 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी छिमौली किंग्स 136 रनों पर आल आउट हो गई। इसी तरह केजीएन ने 25 रनों से मुकाबला जीत लिया। केजीएन की ओर से मनोज ने 36 गेंदों पर 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जबकि अखिल ने 22 गेंदों में 37 रन बनाए। केजीएन की ओर से मनोज को मुख्य अतिथि द्वारा मैन ऑफ दी मैच देकर सम्मानित किया।

दूसरा मुकाबला सहारा मौदहा और फाजिल इलेवन के बीच खेला गया। जिसमे ने सहारा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में कुल 142 रनों का लक्ष्य रखा। जिसमे साहिल ने 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फाजिल इलेवन शुरुआत से ही धीमा खेलने की वजह से मात्र 122 रन ही बना सकी इसी तरह फाजिल इलेवन को 20 रनों मुकाबला हारना पड़ा और सहारा मौदहा ने रोमांचक मुकाबला अपने नाम दर्ज कर लिया। इस मुकाबले के मैन ऑफ दी मैच रहे साहिल सिद्दीकी को मुख्य अतिथि अनीस व फहीम द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मैच में रैफरी की भूमिका अन्नी माहतौ, इश्तियाक जुग्गी व राजा बाबू ने निभाई। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष बीतू बादशाह, चौधरी आसिफ़, कारी सनाउल्लाह, शहजादा माहतौ, रेहान मुन्ना सहित समस्त कमेटी सदस्य उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा