Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

चतरा, 26 नवंबर (हि.स.)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित फुटबॉल टांड़ में बुधवार को सीनियर क्रिकेट लीग मैच का शुभारंभ हुआ। मैच का उद्घाटन चतरा क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव आशुतोष भारती ने किया।
मौके भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार दांगी, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा, समाजसेवी सत्येंद्र दांगी, राजद किसान मोर्चा अध्यक्ष राजू लाल सहित अन्य मौजूद थे।
वहीं लीग के उद्घाटन मैच में पिपरवार और बीसीए ए की टीम के बीच मैच खेला गया। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बीसीएए पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर 5 विकेक खोकर 207 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी खेलने उतरी पीपवार की टीम निर्धारित 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 197 रन ही बना सकी। मैच में चतरा बीसीए टीम ने 10 रन से जीत हासिल की। मैच के मैन ऑफ़ द मैच बीसीए के विकास कुमार रहे। इस मैच के अंपायर की भूमिका में रिशु राज कुमार और अमन ने निभाया और स्कोर की भूमिका आदित्य ने निभाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी