संविधान दिवस पर ठाणे ज़ेडपी ने पपर्स बॉल बनाने की पहल की
मुंबई ,26 नवंबर ( हि. स.)। ज़िला परिषद ठाणे में आज, 26 नवंबर, 2025 को संविधान दिवस जोश के साथ मनाया गया। ज़िला परिषद के पहले फ़्लोर पर बने हॉल में, हेडक्वार्टर परिसर में सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे और भारतीय संविधान की प्रस्तावना का ग्रुप रीड
Initiative to make purpose ball to constitution Day


मुंबई ,26 नवंबर ( हि. स.)। ज़िला परिषद ठाणे में आज, 26 नवंबर, 2025 को संविधान दिवस जोश के साथ मनाया गया। ज़िला परिषद के पहले फ़्लोर पर बने हॉल में, हेडक्वार्टर परिसर में सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे और भारतीय संविधान की प्रस्तावना का ग्रुप रीडिंग किया गया।

इस मौके पर डिप्टी चीफ़ एग्ज़ीक्यूटिव ऑफ़िसर (ग्राम पंचायत) प्रमोद काले ने संविधान दिवस के महत्व, भारतीय संविधान की विशेषताओं और लोकतंत्र को मज़बूत करने में हर नागरिक की भूमिका के बारे में बताया। उन्होंने संविधान के मूल्यों को लागू करने और काम के क्षेत्र में ट्रांसपेरेंसी और अकाउंटेबिलिटी बनाए रखने की अपील की।

इस मौके पर डिप्टी चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (जनरल एडमिनिस्ट्रेशन) अविनाश फड़तारे, चीफ अकाउंट्स और फाइनेंस ऑफिसर वैजनाथ बुरुडकर, एजुकेशन ऑफिसर (प्राइमरी) बालासाहेब रक्षे, नरेगा ग्रुप डेवलपमेंट ऑफिसर प्राची सालस्कर, महिला और बाल कल्याण विभाग के प्रोग्राम ऑफिसर संजय बागुल, इंचार्ज डिस्ट्रिक्ट हेल्थ ऑफिसर डॉ. स्वाति पाटिल, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट हेल्थ ऑफिसर डॉ. दिनेश सुतार, अकाउंट्स ऑफिसर सज्जला विस्पुते, लाइवस्टॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (टेक्निकल) डॉ. कीर्ति दोईजोडे, अकाउंट्स ऑफिसर (2) रवींद्र सपकाले और दूसरे ऑफिसर और एम्प्लॉई मौजूद थे।

संविधान दिवस प्रोग्राम के तहत, ठाणे जिले के ग्रामीण इलाकों में “पर्पस वॉल” बनाने की पहल की गई है और गांव में खास और बीच की जगहों पर आकर्षक म्यूरल के ज़रिए भारतीय संविधान की प्रस्तावना दिखाई गई है। इस पहल में लोकल ग्रामीण कलाकारों, सेल्फ हेल्प ग्रुप्स (SHGs), ग्रामीण युवाओं और लोकल कम्युनिटी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पंचायत समिति भिवंडी के तहत कल्याण तहसील के अंजुर, जांभूल और मुरबाढ़ तहसील के सिंगापुर में पंचायत लर्निंग सेंटर (PLCs) में जागरूकता फैलाने के लिए खास एक्टिविटीज़ की गईं। इसके ज़रिए नागरिकों में संविधान के मूल्यों के बारे में जागरूकता बढ़ी और उन्होंने लोकतंत्र, न्याय, आज़ादी, बराबरी और भाईचारे के बुनियादी सिद्धांतों के प्रति अपनी वफ़ादारी दिखाई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा