(साक्षात्कार) अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में ईपीएफ संबंधी समस्याओं का निराकरण कर रही हेल्प डेस्क
पेंशनभोगियों के लिए राह आसान बना रहा है ईपीएफओ: आलाेक यादव नई दिल्ली, 26 नवंबर (हि.स.)। भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) पहली बार पवेलियन बनाकर भविष्य निधि से जुड़े कर्मचारियों और नियाेक्ताओं को
ल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की भी की सुविधा


पेंशनभोगियों के लिए राह आसान बना रहा है ईपीएफओ: आलाेक यादव हेल् डेस्क पर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की भी की सुविधा


पेंशनभोगियों के लिए राह आसान बना रहा है ईपीएफओ: आलाेक यादव

नई दिल्ली, 26 नवंबर (हि.स.)। भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) पहली बार पवेलियन बनाकर भविष्य निधि से जुड़े कर्मचारियों और नियाेक्ताओं को विभागीय जानकारियां और उनकी तमाम तरह की समस्याओं का

निराकरण कर रहा है। इस पवेलियन में हेल्प डेस्क के माध्यम से कई तरह की सविधाएं भी दी जा रही हैं। इनमें पेंशन स्कीम और प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की जानकारियों के अलावा ऑनलाइन क्लेम, केवाईसी अपडेट, फेस ऑथेंटिकेशन के साथ यूएएन जनरेट और

पेंशनभोगियों के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की भी की सुविधा उपलब्ध है।

भारत मंडपम में 14 से 27 नवंबर तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में हाॅल नंबर-4 में ईपीएफओ के पवेलियन लगाने का उददेश्य और यहां की सुविधाओं को लेकर हिन्दुस्थान समाचार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय आयुक्त आलोक यादव से बातचीत की। आलाेक यादव ने

बताया कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने पहली बार पवेलियन लगाया है। जहां संबंधित जानकारियां

इम्पलाई और इम्पलायर को देने का प्रावधान किया गया है। इसके लिए अलग-अलग हेल्प डेस्क बनाए गए हैं, जहां पर आप ईपीफ स्कीम, पेंशन स्कीम के बारे में या प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के बारे में जानकारी कर सकते हैं।

क्षेत्रीय आयुक्त यादव ने बताया कि हमने अभी 1 नवबर से एक नई स्कीम एम्पलाई इनराेल्ड स्कीम 2025 लाॅन्च की है। हालांकि यह पहले वर्ष 2017 में शुरू की गई थी। अभी इसे दाेबारा लाॅन्च किया गया है। इस याेजना में प्रावधान है कि 2017 के बाद ज्वाइन करने वाले इम्पलाई या छूटने वाले इम्पलाई और इम्पलायर काे मेम्बर बनाया सकता है और दोनों ही अपने-अपने सब्जेक्ट से संबंधित जानकारियां यहां हासिल कर सकते हैं।

एक सवाल पर क्षेत्रीय आयुक्त यादव ने बताया कि इम्पलाई काे ऑनलाइन क्लेम, केवाइसी अपडेट करने में आने वाली परेशानियाें के समाधान के लिए भी यहां हेल्पडेस्क मदद कर रही है। उन्हाेंने बताया कि अगर कोई क्लेम फाइल करना चाहता है और वह ऑनलाइन नहीं कर पा रहा है ताे वह इस डेस्क पर क्लेम फाइल कर सकता है। इसके अलावा केवाईसी में कोई भी करेक्शन कराने के लिए ज्वाइंट डिक्लेरेशन फॉर्म ऑनलाइन भरकर सबमिट करने में डेस्क मदद कर रहा है। हमारा स्टाफ इम्पलाई की मदद कर रहा है। उन्हाेंने बताया कि अब फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से यूएएन जनरेट करना अनिवार्य हो गया है। इसकी भी सुविधा हमारी डेस्क पर उपलब्ध है। हमारा स्टाफ आपके मोबाइल से ही आपका यूएएन जनरेट करने मे मदद करेेगा।

पेंशन के लिए आने वाली समस्याओं के समाधान के सवाल पर यादव ने बताया कि पेंशनर अपनी पेंशन योजनाओं के बारे में भी इन डेस्क के माध्यम से जानकारी कर सकते हैं। पेंशनराें की सविधा के लिए यहां डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की भी सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही स्टाफ के कर्मचारी उन्हें डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की तरीका समझा भी देंगे ताकि अगले साल उन्हें परेशान न हाेना पड़े और कहीं जाना भी न पड़े। यह बहुत ही सरल प्रक्रिया है। सीखने के बाद आप दूसरे साथी की भी मदद कर सकते हैं।

एक सवाल पर क्षेत्रीय आयुक्त यादव ने बताया कि विभाग की ओर से आऊटरीच प्रोग्राम पहले से चल रहे हैं। हमने लगभग दो साल पहले 'निधि आपके निकट' के नाम से एक प्रोग्राम शुरू किया था। इसके तहत अपवाद को छोड़कर देश के हर जिले में हर माह की 27 तारीख को एक कैम्प लगाते हैं। उन्होंने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में पाच हजार से ज्यादा एक्जीविटर हैं, इनमें इम्पलायर भी हैं, जिनके यहां पीएप स्कीम लागू है और इसके अलावा इनमें इम्पलाई भी हैं। इन सभी लोगों के लिए भी यह एक बड़ा अवसर है कि वे अपनी समस्याओं के समाधान और जानकारी हमारी डेस्क से कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में आने वाले लाखों लोगों तक संगठन को पहुंचने का अवसर भी मिला है। उन्होंने बताया कि पवेलियन में दो क्यूआर कोड भी लगाए हैं, जिनके माध्यम से विजिटर्स डेस्क से मिलने वाली सविधाओं को लेकर अपनी रेटिग भी दे रहे हैं। इसके अलावा पवेलियन में आने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए नुक्कड़ नाटक और पपेट शो किए जा रहे हैं। पवेलियन में एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया है। इसके अलावा परिजनों के साथ आने वाले बच्चों के लिए पेटिंग सेंटर भी बनाया गया है, जहा पेटिंग करने वाले बच्चों को गिपट भी दिए जा रहे हैं।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील सक्सेना