रियासी में संविधान दिवस पर स्वतंत्रता की दौड़ का आयोजन
जम्मू,, 26 नवंबर (हि.स.)। संविधान दिवस के अवसर पर आज जिला प्रशासन रियासी द्वारा स्वतंत्रता की दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। इस दौड़ को एडीसी रियासी राकेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस विशेष रैली में जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राए
रियासी में संविधान दिवस पर स्वतंत्रता की दौड़ का आयोजन


जम्मू,, 26 नवंबर (हि.स.)। संविधान दिवस के अवसर पर आज जिला प्रशासन रियासी द्वारा स्वतंत्रता की दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। इस दौड़ को एडीसी रियासी राकेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस विशेष रैली में जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं, प्रशासनिक अधिकारी, रियासी पुलिस के जवान, एसडीआरएफ के जवान और अन्य विभागों के कर्मचारी शामिल हुए। सभी प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय और वंदे मातरम् के जयघोष लगाए जिससे पूरे क्षेत्र में देशभक्ति का माहौल बन गया। एडीसी राकेश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 26 नवंबर 1949 के दिन भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ था और इसी दिन इसे देश में लागू करने की स्वीकृति भी दी गई थी। इस महान ऐतिहासिक दिन को याद करते हुए हर वर्ष संविधान दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम युवाओं में देशभक्ति और संविधान के प्रति सम्मान की भावना पैदा करते हैं। उन्होंने आगे बताया कि आज से ही गणतंत्र दिवस की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। आने वाले दो महीनों तक जिले भर में विभिन्न देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और पूरा रियासी राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आएगा। जिले के विभिन्न हिस्सों में भी आज संविधान दिवस के उपलक्ष्य में कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें छात्रों और युवाओं को संविधान की महत्ता से अवगत करवाया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता