Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गाजियाबाद, 26 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरुवार को गाजियाबाद प्रस्तावित दौरे को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने दस थाना क्षेत्रों को नो-ड्रोन/अस्थायी रेड जोन घोषित किया है। इस संबंध में एडिशनल सीपी कानून व्यवस्था द्वारा बुधवार को निषेधाज्ञा लागू की गई, जो 27 नवंबर की मध्यरात्रि तक प्रभावी रहेगी।
पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गौड़ के मीडिया प्रभारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर कमिश्नरेट में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। मुरादनगर, मसूरी, वेवसिटी, कविनगर, मधुबन बापूधाम, सिहानी गेट, नंदग्राम, इंदिरापुरम, कौशांबी और साहिबाबाद थानाक्षेत्र को पूरी तरह नो-ड्रोन/अस्थाई रेड जोन घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की उड़ने वाली वस्तु पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
मीडियाकर्मियों और आयोजकों के लिए निर्देश जारी किया गया है कि यदि वे प्रतिबंधित क्षेत्रों में ड्रोन से फोटो या वीडियो लेना चाहते हैं, तो उन्हें स्थानीय थाने को ड्रोन व ऑपरेटर का पूरा विवरण देना होगा। संबंधित पुलिस उपायुक्त से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। अनुमति मिलने पर ही ड्रोन का उपयोग किया जा सकेगा। कमिश्नरेट के सभी सरकारी प्रतिष्ठानों, कार्यालयों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर भी डीसीपी की अनुमति के बिना ड्रोन के संचालन प्रतिबंध रहेगा। एडिशनल सीपी कानून व्यवस्था आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति या समूह द्वारा आदेश का उल्लंघन करते हुए ड्रोन या अन्य उड़ने वाली वस्तु उड़ाई गई तो उसे तत्काल नष्ट कर दिया जाएगा और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान/सुरेश
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी