Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सारण, 26 नवंबर (हि.स.)। सदर अस्पताल छपरा में बिचौलियों की सक्रियता का मामला एक बार फिर सामने आया है, जहाँ एक महिला बिचौलियों द्वारा ड्यूटी पर तैनात महिला सुरक्षाकर्मी से न केवल दुर्व्यवहार किया गया, बल्कि मारपीट भी की गई। यह घटना अस्पताल के गायनोकोलॉजिस्ट विभाग के पास हुई, जहाँ महिला गार्ड मरीजों की कतार व्यवस्थित कर रही थी।
सुरक्षा गार्ड के तौर पर कार्यरत महिला संगम देवी ने बताया कि उनकी ड्यूटी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक गायनोकोलॉजी विभाग के पास थी। एक महिला बिना कतार में लगे एक मरीज़ का अल्ट्रासाउंड कराने की जिद कर रही थी। जब गार्ड ने उसे नियमानुसार कतार में लगने को कहा, तो उसने कहा कि वह मरीज को निजी क्लिनिक ले जाकर अल्ट्रासाउंड करवाएगी, जिसपर गार्ड ने ज़ोर दिया कि निजी हो या सरकारी, नियम सबके लिए समान हैं और उसे नंबर से ही जाना होगा। इस बात पर अनु पांडे नामक महिला आग बबूला हो गई। गार्ड के अनुसार, उस महिला ने उसे धक्का दिया और उसे हटने के लिए कहा। जब गार्ड ने विरोध किया, तो उसने हाथापाई पर उतर आई।
पीड़ित गार्ड ने रोते हुए बताया कि बिचौलिए ने उसका झोटा पकड़कर घसीट-घसीट कर मारा। गार्ड ने आरोप लगाया कि यह महिला रोज अस्पताल आती है और बिचौलिया का काम करती है। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस मामले में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर आर एन तिवारी बताया कि गार्ड और महिला के बीच हुई झड़प को स्वीकार किया, हालाँकि उन्होंने मारपीट की पुष्टि न करते हुए इसे एक झड़प बताया।
उन्होंने आश्वासन दिया कि इस घटना की जाँच पड़ताल उनके स्तर पर की जाएगी और दोषी पाए जाने पर बिचौलिये के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष उपाय किए जाएंगे, जिससे अस्पताल परिसर में शांति और व्यवस्था बनी रहे और मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार